पति की प्रताड़नाओं से तंग विवाहिता ने आग लगाकर जान दी
mp03.in संवाददाता भोपाल
निशातपुरा इलाके में पति की प्रताड़नाओं से तंग आकर एक विवाहिता ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार करोंद निवासी सुनीता जाटव पति राजेश जाटव (38) ने दो दिन पहले अपने घर में खुद पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा ली थी। मौत से पहले महिला ने अपने बयानों में बताया था कि पति शराब पीने का आदि है। इतना ही नहीं वह शराब के नशे में मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता था। जिस दिन उसने सुसाइड किया, उस दिन भी उसके साथ पति ने मारपीट की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नाबालिग से दोस्ती कर ज्यादती
कोतवाली इलाके में नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर उसके साथ ज्यादती करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पठारवाली गली इमामीगेट में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता कक्षा नौंवी की छात्रा है। करीब एक साल पहले उसकी दोस्ती नंबर प्लेट बनाने वाले जैद से हुई थी। बाद में मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया और 18 फरवरी को आरोपी ने पीड़िता के साथ ज्यादती की। बाद में वह उससे शादी की बात कहकर लगातार उसका शोषण कर रहा था। अब तक पीड़िता ने शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। इससे नाराज होकर पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम अपने परिवार को बता दिया। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कराया।