दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने सल्फास खाकर की थी आत्महत्या!

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
दहेज को लेकर आए दिन पति की शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर बीते दिनों नवविवाहिता ने सल्फास खाकर आत्महत्या की थी।परिजनों के बयानों और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शनिवार शाम को आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सूखी सेवानियां पुलिस के अनुसार ग्राम फतेहपुर निवासी 25 वर्षीय आरती सहरिया पति जितेंद्र सहरिया कुछ दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल में बताया गया था कि आरती की मौत सल्फास की गोलियां खाने के कारण हुई है। सल्फास खाकर महिला के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। पूछताछ और बयानों के अनुसार उसका पति जितेंद्र सहरिया अकसर आरती के साथ मारपीट करता था और अपने मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करता था। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। पति के इसी बर्ताव से तंग आकर आरती ने सल्फास की गोलियां खा ली थीं। पुलिस ने जांच के दौरान आरती के मायके पक्ष के लोगों के कथन भी लिए। उनके बयानों में भी जितेंद्र द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने की ही बात सामने आई। जांच के बाद पुलिस ने जितेंद्र सहरिया के खिलाफ 304 बी, 498 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।