अज्ञात कारणों से तंग अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरागढ़ थाना इलाके में अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार सैनिक कालोनी निवासी जगदीश प्रजापति पुत्र दौलतराम प्रजापति (50) प्रायवेट काम करते थे। शुक्रवार शाम को करीब साढ़े सात बजे परिजनों ने उनके मूंह से झाग और उल्टियां करता देखने के बाद में अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने कुछ देर के उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इस बात की जांच की जा रही है।