शहर के सड़क हादसों में घायल तीन लोगाें ने दम तोड़ा !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को चेतक ब्रिज में एक्सीडेंट में घायल हुए अधेड़ ने रविवार शाम को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार छोला रोड निवासी फारुख खान पुत्र रफीक खान (50) अपने निजी काम के लिए एमपी नगर गए थे। वे शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे चेतक ब्रिज से गौतम नगर की ओर जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी के सामने एक महिला आ गई। उसे बचाने के लिए उन्होंने तत्काल गाड़ी रोकी, जिससे वे गिर गए। गिरने के कारण उनके सिर और मुंह में चोटें आई थी। सूचना पर पुलिस तुरंत वहां पहुंची और उन्हें गंभीर हालत में तत्काल भोपाल केयर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रविवार शाम उनकी मौत हो गई।
19 साल के युवक की हादसे में मौत
बैरसिया इलाके में करीब नौ दिन पहले 20 नवंबर को एक एक्सीडेंट में बिजौरी टपरा निवासी 19 साल के शिशु सिंह पिता रामस्वरुप को गंभीर चोटें आई थीं। उनके सिर पर चोट लगी थी और उन्हें आधार अस्पताल बैरसिया में भर्ती कराया गया था। कल रात में शिशु सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक शिशु मजदूरी करता था। इसी तरह, परवलिया थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय यशवंत मीना का एक्सीडेंट होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फ रियादी जुगल मीना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुगालिया हाट से गुजर रहे थे। तभी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात एक बजे यशवंत की मौत हो गई।