50 लाख रुपए की सब्सिडी झांसा देकर ठगें साढ़े तीन लाख रुपए!

Share on social media
– सीहोर का रहने वाला है किसान, भोपाल के जालसाजों की करतूत
mp03.in संवाददाता भोपाल।
सीहोर जिले के एक बड़े किसान को भोपाल के तीन जालसाज युवकों ने सरकार से कृषि उपकरणों और कृषि कार्य के लिए 50 लाख रुपए की सब्सिडी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी कर ली है।
कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि मूलत: सीहोर निवासी किसान भगवत सिंह मेवाड़ा, पिता लाल सिंह मेवाड़ा (45) किसानी करते हैं। वर्ष 2020 में उनसे भोपाल निवासी संदीप राठौर मिला, उसने सोनू राजपूत और रवि शर्मा से मिलवाया। तीन युवकों में से एक युवक से कुछ साल पहले से उनका परिचय रहा है। तीनों ने फरियादी को कृषि उपकरणों के नाम पर 50 लाख रुपए की सब्सिडी दिलाने का झांसा दिया है। आरोपियों ने फरियादी का लालघाटी स्थित एक्सिस बैंक खाते में खाता खुलवा दिया और उसमें पांच लाख रुपए जमा करा दिया। इसके बाद आरोपियों ने सब्सिडी दिलाने के दस्तावेजी प्रोसेस के नाम पर फरियादी से एक चेक ले लिय और उस चेक में साढ़े तीन लाख रुपए भरकर अपने खाते में जमा कर दिए। फरियादी के खाते से साढ़े तीन लाख रुपए निकलने के बाद जब पता किया तो सामने आया कि एक आरोपी के खाते में उक्त राशि आई है। इसके बाद फरियादी ने शिकायत की। जांच के बाद कोहेफिजा पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।