सी-21 मॉल में ड्रायफ्रूट्स की दुकान से हजारों का किराना सामान चोरी

Share on social media
– सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी की तलाश
mp03.in संवाददाता भोपाल
होशंगाबाद रोड सी-21 माल में शनिवार रात अज्ञात बदमाश एक ड्रायफ्रूट्स की दुकान का शटर तिरछा कर नगदी समेत हजारों रूपए का माल समेट ले गए। मिसरोद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मिसरोद पुलिस के अनुसार सी-21 मॉल के ग्राउंड फ्लोर में बाहर की तरफ शेखर खंडेलवाल की खंडेलवाल ड्राय फ्रूट्स की दुकान है। वह शुक्रवार रात वे दुकान का ताला बंद कर घर चले गए थे। शनिवार को सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का एक ताला टूटा था और शटर को तिरछा किया गया था। अंदर जाकर देखा तो काउंटर में रखे 14 हजार रुपए नकदी और दुकान से भारी मात्रा में सामान चोरी हो चुका था। चोरी गए सामान की कीमत सामान का मिलान करने के बाद पता चलेगा। विवेचना अधिकारी ने बताया कि दुकान संचालक ने दुकान के आसपास लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अभी कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है।