किराना दुकान में आग, हजारों का माल खाक

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरागढ़ स्थित आनंदबाई आश्रम के पीछे स्थित किराना दुकान में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। अग्निकांड में दुकान में रखा हजारों रूपए कीमत का किराना सामान जलकर खाक हो गया। दुकान से आग की लपटों को उठता देख स्थानीय रहवासियों ने आनन-फानन में पुलिस और फायर कंट्रोल में कॉल कर सूचना दी। सूचना के बाद में मौके पर दो दमकलें पहुंची। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। आग में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में फरियादी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।