गरीबों को सरकारी जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरागढ़ के करीब आधा सैकड़ा से अधिक गरीब ग्रामीणों को जमीन का पट्टा दिलाने का लालच देकर दो जालसाजों ने हजारों रूपए की चपत लगा दी। ग्रामीणों को आवास के लिए सरकार से मिलने वाले सरकारी जमीन के पट्टे का फार्म भरने और जमा करने के बदले ठगा गया है। बैरागढ़ हल्के के पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैरागढ़ पुलिस के अनुसार बूढ़ाखेड़ा गांव निवासी दिनेश विश्वकर्मा फर्नीचर बनाने का काम करता है। जबकि जगमोहन टेलरिंग का कार्य करता है। दोनों ने गांव के गरीबों को धारणा अधिकार योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा पट्टे देने का फार्म जमा करने के नाम पर किसी से 500 से किसी से एक हजार तो किसी से दो हजार रुपए ले लिए। इस तरह करीब 60 से अधिक ग्रामीणों से पट्टा का का फार्म भरने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन दस लोगों के फार्म लोक सेवा केंद्र में जमा किए। आधा सैकड़ा लोगों के फार्म जमा नहीं किए और पैसे खा गए। कई महीने बीतने के बाद जब ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो ग्रामीणों ने जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। क्योंकि जिन लोगों के फार्म जमा कर दिए थे, उनकी कार्रवाई शुरू हो चुकी थी। इसके बाद तहसीलदार से ग्रामीणों ने मुलाकात की। जांच कराई गई तो पता चला कि ग्रामीणों का फार्म ही जमा नहीं किया है। इसकेबाद खुलासा हुआ कि दोनों ने ग्रामीणों के पैसे खा लिए और दस्तावेज फेंक दिए। इसके बाद तहसीलदार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बैरागढ़ हल्ले के पटवारी राजेंद्र सिंह की शिकायत पर दोनों जालसाजों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।