नगर निगम अमले को धारदार हथियार दिखाने वाले नहीं चढे़ पुलिस के हत्थे

mp03.in संवाददाता भोपाल
न्यू मार्केट में अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान नगर निगम अमले के साथ गाली-गलौच कर धारदार हथियार लहराने वाले आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि बुधवार दोपहर नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी नासिर खान अपने अमले के साथ न्यूमार्केट स्थित टॉप एन टाउन और खेड़ापति हनुमान मंदिर के आसपास फुटपाथ पर लगे दुकानों को हटाने पहुंचे थे। जब ननि का अमला अतिक्रमण हटा रहा था, तभी आमिर, सलमान और निज्जू नाम के युवकों ने उन्हें अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध करते हुए धारदार हथियार लहराये थे। इसके बाद पुलिस ने ननि अधिकारी नासिर खान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। आरोपी लंबे समय से फुटपाथ पर दुकान लगा रहे थे।