किन्नर सिम्मी को गोली मारने वालों का अबतक सुराग नहीं
mp03.in संवाददाता भोपाल
पीएनटी चौराहे पर मंगलवार दोपहर ऑटो में बैठी किन्नर सिम्मी सिंह को गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान या उनके खिलाफ कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हालांकि पुलिस संदेह के आधार पर पुलिस काजल गुट से पूछताछ कर रही है, और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, और उसको लेकर हमला किया गया था। तलैया निवासी 24 वर्षीय सिम्मी सिंह अपनी गुरु राजा बेबी के साथ बधाई मांगने निकली थी। उनके ऑटो का ड्राइवर इमरान पानी लेने चला गया। इस दौरान सिम्मी अपने मोबाइल फोन में गाने सुनने लगी। तभी एक्टिवा सवार दो अज्ञात बदमाश उसके पास आकर रुके और उनमें से एक ने पैर के पास कट्टा तानकर फायर कर दिया और फरार हो गए। थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस मामले में अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। कागल गुट के लोगों से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि फरियादी ने उन पर आरोप लगाए गए हैं। जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फुटेज में कही भी बदमाश दिखाई नहीं दे रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने पूरी रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है।