न्यायधीश के सूने मकान से लाखों का माल समेट ले गए चोर

mp03.in संवाददाता भोपाल
जिला अदालत रतलाम में पदस्थ मजिस्ट्रेट के बागसेवनिया स्थित मकान में सेंध मारकर अज्ञात चोर लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रजत विहार निवासी दीपक गुप्ता पिता भगवान प्रसाद गुप्ता (50) जिला न्यायालय रतलाम में विशेष न्यायाधीश हैं। 21 अगस्त को उनका परिवार रतलाम गया हुआ था। सोमवार को परिवार वापस भोपाल लौटा था, घर पहुंचने पर देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा हुआ है। अंदर कमराें में अलमारी में रखे सोने के जेवरात व नकदी समेत लाखों रुपए का सामान गायब है। परिवार ने अबतक चोरी गए सामान की पूरी सूची पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई है, इसलिए चोरी गए माल की कीमत का पता नहीं चल सका है। चोरी की खबर लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे। जहां पुलिस ने एफएसलए टीम के साथ निरीक्षण भी किया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस संदेह के आधार पर पुराने चोरों से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।