रिटायर्ड आईएफएस के सूने बंगले से लाखों का माल समेट ले गए चोर

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबड़ थानांतर्गत ग्राम मेंडोरा में एक रिटायर्ड आईएफएस अफसर के सूने बंगले से चोर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। वारदात के वक्त रिटायर्ड अफसर अपने परिवार के साथ राजस्थान स्थित अपने पैतृक घर पर थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मेंडोरा निवासी अमरसिंह अहलावत, भारतीय वन सेवा के रिटायर्ड अफसर हैं। रिटायर होने के बाद से वह मेंडोरा में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थे। पिछले साल लॉकडाउन खुला तो जून में वह अपने पैतृक घर जयपुर राजस्थान चले गए थे। इस दौरान घर की रखवाली के लिए उन्होंने एक चौकीदार रखा था। बीच में चौकीदार को वेतन नहीं मिला तो चौकीदार ने अहलावत को जानकारी देकर अपनी नौकरी छोड़ दी। उसके बाद से मकान सूना था। जनवरी महीने में उन्हें बंगले में चोरी होने की सूचना मिली तो वह घर लौटे तो देखा कि घर में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी हो चुका है। करीब दो महीने बाद उन्होंने पुलिस को चोरी गए सामान की सूची सौंपी, जिसमें लगभग साढ़े तीन लाख रूपए का सामान चोरी होना बताया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।