फोटोग्राफर समेत दो लोगों के मकान का ताला तोड़, हजारों का माल ले उडे़ चोर

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बवचिया में सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों 50 हजार रुपए नकदी सहित करीब दो लाख से अधिक का सामान चोरी कर ले गए हैं। जबकि साउथ टीटी नगर में एक फोटोग्राफर के सरकारी मकान का ताला तोड़कर बदमाश चोर घुसे और कुछ सामान चुरा ले गए। पड़ताल के बाद चोरी गए सामान की कीमत का पता चलेगा।
बैरसिया पुलिस के अनुसार ग्राम बवचिया निवासी साजिद खान गत दिनों परिवार सहित घर के बाहर गए थे। वापस लौटकर आए तो देखा कि बदमाश मकान का ताला तोडकर आलमारी में रखे 50 हजार रुपए और जेवर चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत का खुलासा अभी नहीं हो सका है, क्यों कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बदमाश कितना जेवर चोरी किए हैं। एक अनुमान के मुताबिक बदमाश करीब दो लााख् से अधिक का सामान पार किए हैं। पुलिस शक के आधार पर आधा दर्जन जानने वालों से पूछताछ कर रही है।
फोटोग्राफर के घर चोरी
साउथ टीटी नगर में सरकारी क्वार्टर में रहने वाले गोविंद कृष्ण चौरसिया फोटोग्राफर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को छह बजे से रात ग्यारह बजे तक निवास के बाहर गए थे। वापस लौटकर आए तो देखा कि बदमाश उनके एक कमरे में लगी सीमेंट की चादर तोड़कर अंदर घुसे थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए सामान का खुलासा अभी नहीं हो सका है।