ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
ऐशबाग इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात सूचना मिली कि बरखेड़ी फाटक के पास रेलवे लाइन पर एक युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पटरी के किनारे पड़ा शव बरामद कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब चालीस वर्षीय बताई गई है। उसके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे शिनाख्त की जा सके। पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ कर पहचान कराने का प्रयास कर रही है