सहेली की शादी में मिले युवक ने होटल बुलाकर की ज्यादती

mp03.in
सहेली की शादी में मिले युवक ने झांसा देकर होटल में बुलाया और ज्यादती की फरार हो गया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी को माेबाइल बंद हे, पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करवा रही है।
हबीबगंज पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय पीडि़ता हबीबगंज इलाके में रहती है। वह बैरसिया के एक कॉलेज से बी.एड की पढ़ाई कर रही है। जून माह में पीडि़ता की एक करीबी सहेली की शादी बेगमगंज थी। वहां उसकी मुलाकात आरोपी बिट्टू उर्फ लालू साहू से हुई। दोनों में वहीं नंबर एक्सचेंज हुआ और कॉल पर बातचीत होने लगीं। आरोपी गुरुवार की दोपहर को लडक़ी से मिलने भोपाल आया। दोनों के बीच एकांत पार्क में मुलाकात हुई। आरोपी ने पार्क में ही पीडि़ता को प्रेम का इजहार किया। यहां से बदमाश बहला फुसलाकर लडक़ी को घुमाने के बहाने नादरा बस स्टैंड के पास में स्थित एक होटल ले गया। वहां जालसाज ने रूम बुक कर पीडि़ता के साथ ज्यादती की। विरोध करने पर आरोपी ने लडक़ी को जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया ने शोर मचाया और विरोध किया तो बदमाश उसे छोडक़र भाग गया। किसी तरह से लडक़ी घर पहुंची और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर प्ररकरण दर्ज करा दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मोबाइल फोन बंद कर लिया है। उसके घर का एड्रेस मिल गया है। जल्द पुलिस टीम बेगमगंज रवाना होकर आरोपी की गिर तारी के प्रयास करेगी।