हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

mp03.in संवाददाता भोपाल
होशंगाबाद रोड पर सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक ने इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है। दोनों युवक देर रात सड़क पर खड़े डंपर से टकराए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक मूलत: नेपाल का रहने वाला लालबहादुर (30) और उसका साथी मनबहादुर (22) यहां दानिश नगर मिसरोद में रहते थे और एक ढाबे पर काम करते थे। गत सोमवार को उनकी छुट्टी थी, इसलिए वह वल्लभ नगर स्थित मालिक के कार्यालय गए थे। रात करीब साढ़े बारह बजे दोनों मालिक की स्कू टी लेकर घर लौट रहे थे, तभी विद्यानगर के सामने फारेस्ट नर्सरी के पास सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से जाकर भिड़ गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां लालबहादुर की मौत हो गई थी। उसके साथ मनबहादुर का इलाज चल रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।