पैदल जा रही किशोरी को घसीटकर खेत में ले जाकर ज्यादती, राहगीर युवक ने की मदद

mp03.in संवाददाता भोपाल
बहन के घर से पैदल लौट रही नाबालिग को रास्ते से घसीटकर खेत में ले जाकर बाइक सवार ने की ज्यादती। पीड़ित नाबालिग ने राहगीर युवक से मदद मांगी और युवक के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
मिसरोद पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी मंडीदीप इलाके की रहती है। जोकि सोमवार को मिसरोद में रहने वाली बड़ी बहन के घर आई थी। दिन भर बिताने के बाद वह रात 8 बजे वह पैदल ही वापस अपने घर के लिए निकली थी। समरधा गांव से आगे कलियासोत पुल के पास उसे बाइकसवार युवक पकड़ लिया। जोकि मारने की धमकी देते हुए उसे जबरिया बाइक पर बैठाकर एक खेत में लेकर गया। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रेप करने के बाद आरोपी ने कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। डर के मारे पीड़िता उसके साथ बाइक में बैठ गई। आरोपी उसे लेकर जैसे ही सड़क पर आया, किशोरी को एक राहगीर युवक दिखा। पीड़िता ने उसे देखते ही मदद के लिए जोर-जोर आवाज लगाना शुरू कर दिया। मदद के लिए राहगीर आगे आया तो दुष्कर्म करने वाला युवक नाबालिग को वहीं पर उतारकर भाग निकला। इसके बाद राहगीर ने अपनी बाइक से किशोरी को उसके घर छोड़ा। घर पहुंचकर किशोरी ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद रात में ही परिजनों के साथ वह थाने पहुंची तथा शिकायत दर्ज कराई। किशोरी ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी का नाम दिनेश है और उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिनेश के खिलाफ बलात्कार व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।