रणवीर सिंह की तरह अंडरवियर पहनकर टावर पर चढ़ा युवक

mp03.in संवाददाता भोपाल
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल रणवीर सिंह के नग्न होकर खींचवाए गए फोटो की तर्ज पर बुधवार शाम जहांगीराबाद की जिंसी पुलिस चौकी के समीप लंबे मोबाइल टॉवर पर एक युवक बगैर कपड़ों के चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार युवक बगैर कपड़ों (अंडर वियर में) चढ़ गया। चढ़ते चढ़ते युवक जब टॉवर की सबसे ऊंचाई पर पहुंचा, तो लोगों की एकाएक नजर पड़ गई। पुलिस भी तत्काल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। साथ ही फायर बिग्रेड का अमला भी मौके पर हाइड्रोलिक क्रेन के साथ पहुंच गया। हालांकि शाम 7 बजे तक युवक को टॉवर से नीचे नही उतारा जा सका। मौके पर मौजूद टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवक राहतगढ़ निवासी इरफान है, जोकि मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसे नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं।