कनेक्शन काटने आए एमपीईबी कर्मी से युवक ने की मारपीट

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
भीमनगर बस्ती में शुक्रवार को बकाया बिल होने पर मीटर कनेक्शन काटने पहुंचे एमपीईबी कर्मी से युवक ने मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया।
अरेरा हिल्स पुलिस के अनुसार अंकित कुमार बिजली विभाग में पदस्थ हैं। शुक्रवार शाम वह भीमनगर निवासी बकायादार किशन गुप्ता के मीटर का कनेक्शन काटने के लिए पहुंचा था। जहां आरोपी किशन ने बिजलीकर्मी के साथ कनेक्शन काटने को लेकर गाली गलौच शुरू कर मारपीट कर दी। घटना की खबर लगते ही डायल 100 पहुंची और बिजलीकर्मी ने उसका कनेक्शन काट दिया। साथ ही पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।