पूर्व सांसद गुफरान-ए-आजम के बेटे काे जालसाज ने लगाई साढे़ 27 लाख की चपत!

- कोलार डेम में मछली पकड़ने का ठेका है गुफरान ए आजम के बेटे की कंपनी को
mp03.in संवाददाता भोपाल
पूर्व सांसद स्वर्गीय गुफरान-ए-आजम के बेटे को जालसाज ने साढे़ 27 लाख रूपए की चपत लगा दी। जालसाज ने डिजीटल सिग्नेचर का इस्तेमाल कर उनकी कंपनी की वेबसाइड पर खुद को डॉयरेक्टर भी बना लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।
कोलार पुलिस के अनुसार पूर्व सांसद स्वर्गीय गुफरान-ए-आजम के बेटे फरहान अहमद और हिमांशु वर्मा बिग जॉन्स नाम कंपनी के डॉयरेक्टर हैं। इस कंपनी को कोलार डेम को मछली पालने के लिए ठेके पर लिया था। कंपनी में डेम में मछली पालन कर उन्हें बेचने का काम करती है। 1 जनवरी 2019 को कंपनी ने सीताराम उर्फ संतोष चौकसे के साथ अनुबंध कर उन्हें कोलार डेम से मछली निकालकर उसे बेचने का ठेका था। दोनों के बीच अनुबंध में तय हुआ था कि वह प्रॉफिट का 50 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखेंगे। साथ ही मछली बेचने पर रकम को पहले उन्हें कंपनी के बैंक खाते में जमा करना होगी। इस दौरान आरोपी ने करीब 27.50 लाख की मछली बाजार में बेच दी थी। जब एक साल तक पैसे नहीं दिए तो कंपनी ने आरोपी को नोटिस जारी किया। नोटिस के जवाब में आरोपी ने लिखा कि वह खुद कंपनी का डॉयरेक्टर है, इसलिए वह रकम अपने रख सकता है। ये खुलासा होने के बाद जब हिमांशु और फरहान ने कंपनी की वेबसाइड पर देखा तो पाया कि आरोपी कंपनी का डॉयरेक्टर है। उसने डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल कर डॉयरेक्टर बन गया है। इस मामले को लेकर फरियादी पक्ष ने सीएसपी को आवेदन दिया था, और उसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।