पुराने कपड़ों की आड़ में गांजा बेचने वाला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे !

mp03.in संवाददाता भाेपाल
तलैया इलाके में पुराने कपड़ों की आड़ में गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से पुलिस ने करीब एक किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
थाना प्रभारी डीपी सिंह के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इतवारा में पुराने कपड़े की आड़ में एक युवक गांजा बेच रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस को उसके पास से तलाशी लेने पर एक किलो गांजा मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम विजय गाडरे पुत्र गुलाब सिंह (22) शंकर नगर, छोला का होना बताया। गांजे की कीमत करीब दस हजार रुपए होना बताई जा रही है। पुलिस आरोपी युवक को बुधवार दोपहर बाद में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।