भोपाल की महिला से जयपुर के जयपुर के चांदी व्यापारी ने ठगे दो लाख

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भोपाल में चांदी का कारोबार करने वाली एक महिला को जयपुर के चांदी कारोबारी ने दो लाख का चूना लगा दिया। आरोपी ने कूरियर के जरिए भेजी गई दो लाख से अधिक की चांदी रिसीव कर ली और उसी कूरियर के माध्यम से दो लाख रुपए का चेक भेज दिया। चेक उस बैंक खाते का भेजा, जो दो साल पहले बंद हो चुका है। आरोपी का जीएसटी नंबर भी दो साल से बंद है। महिला की शिकायत पर अशोका गार्डन पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार अमनदीप कौर नाम की महिला शहंशाह गार्डन में रहती हैं। अमनदीप कौर ने बताया कि संदीप खन्ना जयपुर में चांदी का बड़ा कारोबारी है। उसके पिता अधिवक्ता थे। मैं दो कोरोना का लाकडाउन समाप्त होने के बाद चांदी खरीदने-बेचने का कार्य शुरू किया है। मेरे जयपुर में कई व्यापारी ग्राहक हैं। उन्हीं में से किसी से मेरा मोबाइल नंबर लेकर संदीप खन्ना ने पिछले महीने फोन किया। इसके बाद उसने तीन किलो चांदी मांगी। मैंने तीन किलोग्राम चांदी उसे कूरियर से भेज दी। उसने चेक दिया, जां दो साल पहले खाता बंद हो चुका है।