मार्निंग वॉक के दौरान बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन खींच ले गया लुटेरा

mp03.in संवाददाता भोपाल
टीटी नगर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला के गले से एक्टिवा सवार बदमाश दो ताेला वजनी सोने की चेन झपट ले गया। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं। फुटेज में एक एक्टिवा सवार लूटेरा वारदात को अंजाम देते नजर आ रहा है। हालांकि उसका चेहरा बंद होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। साथ ही सफेद रंग की एक्टिवा का नंबर भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार शास्त्री नगर निवासी सरोज गुप्ता पति स्वर्गीय छोटे लाल गुप्ता (62) प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर निकलती है। गुरुवार को भी वह मॉर्निंग वॉक पर गई थी। घर से कुछ दूर पहुंचते ही उनके साथ लूट हो गई। सरोज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह पैदल जा रही थी तभी पीछे से आए एक्टिवा सवार ने उनके गले से चेन झपट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो सफेद रंग की एक्टिवा पर एक अकेला लूटेरा वारदात को अंजाम देते नजर आया। फुटेज देखने पर पता चला कि वारदात के बाद लूटेरा डिपो चौराहा होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा तरफ भागा है।