इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक ने काम दिलाने का झांसा देकर होटल ले जाकर कोल्ड्रिंक्स में शराब मिलकर महिला के साथ रैप की कोशिश

mp03.in संवाददाता भोपाल
ईवेंट का काम दिलाने के बहाने होटल के कमरे में ले जाकर एक महिला को कोल्ड्रिंक्स में नशा मिलाकर ज्यादती की कोशिश करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार अशोका गार्डन निवासी 21 वर्षीय महिला आठवीं तक पढ़ी है। उसकी एक बेटी है, पति द्वारा आए दिन मारपीट किए जाने से परेशान होकर फिलहाल वह अपने मायके में रह रही थी। जोकि परिवार का खर्चा चलाने के लिए फरदीन खान की ईवेंट कंपनी में काम करती है। 23 फरवरी को फरदीन ने उसे को काम दिलाने का झांसा देकर पहले न्यू मार्किट में बुलाया था। जहां से वह अपने साथ लालघाटी स्थित होटल आरके रीजेंसी लेकर गया। होटल में कमरा बुक कराने के बाद आरोपी ने उसे धोखे से कोल्ड्रिंक्स में शराब मिलाकर पिला दी। शराब का नशा होने का फायदा उठाकर आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ने उसका रैप करने का भी प्रयास किया। लेकिन महिला ने होश संभाला और विरोध कर होटल से चली गई। आरोपी ने मोबाइल पर फोन कर घटना की जानकारी किसी को भी न देने के लिए जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे पीड़िता ने किसी से घटना का जिक्र नहीं किया। परिजनों को बताने के बाद उसने गुरुवार को थाने जाकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
– पड़ोसी ने की छेडख़ानी
गांधी नगर पुलिस के अनुसार गुरूवार रात करीब आठ बजे हाई स्कूल के पास रहने वाली 18 वर्षीय युवती घर के बाहर कुत्तों को खाना खिलाने लिए निकली थी। तभी पड़ोस में रहने वाले जाहिद ने उसे अकेला देखकर पकड़ लिया और अश्लील हरकत कर दी। पीडि़ता के शोर मचाने पर लडक़ी की बहन घर से निकली तो आरोपी उसे छोडक़र भाग गया। बाद में फरियादिया ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सूत्रों की माने तो आरोपी और पीड़िता के परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा है।