अतिक्रमण हटाए जाने पर पुराने बदमाश ने खुद को किया लहुलूहान

- बदमाश लल्लू रईस ने कलेक्टर से मांगी हिंदू धर्म अपनाने की अनुमति
- बदमाश का आरोप उसने कई बदमाशों के जुएं बंद कराए, उनके ईशारे पर हो रही कार्रवाई
- दूसरे जोन के अतिक्रमण अधिकारी के आने पर जताया संदेह
mp03.in संवाददाता भोपाल
इंडस्ट्रीयल एरिया में नगर निगम अधिकारी द्वारा अतिक्रमण बताते हुए दुकान हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए पुराने बदमाश लल्लू रईस ने सोमवार दोपहर खुद को ब्लेड मारकर लहूलुहान कर लिया। हालांकि बदमाश का विरोध देखकर निगम अधिकारी उलटे पांव वापस लौट गए। घटना के बाद बदमाश ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से लेकर आला अफसरों को संबाेधित करते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल किया, जिसमें बडे़ सटाेरियों के कहने पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। वहीं, उसने वर्ग विशेष का होने पर परेशान किए जाने से तंग आकर हिंदू धर्म अपनाने की बात भी कही है।
जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन सोमवार दोपहर अतिक्रमण अधिकारी आकाश मिश्रा इंडस्ट्रीयल इलाके स्थित पुराने बदमाश लल्लू रईस की दुकान हटाने पहुंचे। बदमाश ने अकेले उसकी दुकान हटाने पर आपत्ति जताते हुए विरोध जताया। लल्लू ने एक तरफा कार्रवाई किए जाने पर खुद को ब्लेड़ से लहूलुहान कर लिया। जिसे देखकर निगम अधिकारी उलटे पांव लौट गए। घटना स्थल और घर से लल्लू रईस ने दो वीडियो बनाकर वायरल किए, जिसमें उसने वर्ग विशेष का होने पर परेशान किए जाने की वजह से परिवार समेत हिंदू धर्म अपनाने के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी हे। वहीं, दूसरे जोन के अतिक्रमण अधिकारी के बगैर ऑडर के आने पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि उसने कई बदमाशों के सट्टे-जुएं बंद कराए हैं। इन्हीं बदमाशों के ईशारे पर उसके खिलाफ जबरिया अतिक्रमण के नाम पर 40 साल पुरानी दुकान हटाने की कार्रवाई की जा रही हैं। जबकि आसपास सौ से ज्यादा अन्य दुकानें भी अतिक्रमण की श्रेणी में आती हैं, जिनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।