दिनदहाडे़ कुल्हाड़ी से भतीजे ने विधवा ताई को उतार दिया मौत के घाट!

mp03.in संवाददाता भोपाल
मंगलवार दोपहर कटारा हिल्स इलाके में दिनदहाडे़ एक युवक ने अपनी विधवा ताई को धारदार कुल्हाड़ी से माैत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी को मृतिका के खून से सनी धारदार कुल्हाड़ी के साथ शव के नजदीक ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
टीआई पुर्णेंद्र सिंह के अनुसार ग्राम बासई निवासी शांता बाई (50) के पति महाराजसिंह मीणा की करीब तीन साल पहले मौत हो चुकी हैं। विधवा महिला अपने बेटे ओम मीणा और उसके परिवार के साथ ही रहती थीं। जबकि दो घर छोड़कर उसका देवर भी अपने परिवार के साथ रहता है। पति महाराज की मौत के बाद शांता बाई पारिवारिक जमीन में से हिस्सा मांग रही थीं। जिसको लेकर पति महाराज सिंह की मौजूदगी में दोनों पक्षों में मारपीट हो चुकी थी। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बेटा ओम किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान शांता का देवर के परिवार से जमीन के हिस्से को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में गाली गलौच और हाथापाई शुरु हो गई। इसी बीच देवर का बेटा राजू मीणा घर से धारदार कुल्हाड़ी लेकर आ गया। गुस्साए राजू ने कुल्हाड़ी से ताई शांता बाई के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। लहूलुहान शांता बाई जमीन पर गिर गई, जिसने थोड़ी देर में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने शव के नजदीक खून से सनी कुल्हाड़ी लिए खडे़ हत्यारे राजू को गिरफ्तार कर लिया।
पौते के सामने हत्या
वारदात के वक्त महिला के नजदीक उसका मासूम पौता खड़ा हुआ था। जोकि अपने चाचा द्वारा कुल्हाड़ी से दादी की हत्या करते हुए देख रहा था। मासूम चिखपुकार कर अपनी दादी को बचाने का प्रयास कर रहा था।