पैदल जा रही युवती से मोबाइल लूट ले गए बदमाश

mp03.in संवाददाता भोपाल
एमपी नगर इलाके में गुरुवार सुबह पैदल अपने दफ्तर जा रही युवती का अज्ञात बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर भाग निकले। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध कैद हो गए हैं, लेकिन उनके चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
एमपी नगर पुलिस के अनुसार अंकुर कॉम्पलेक्स निवासी निकिता चौरसिया पिता विनयस्वरूप चौरसिया (28) मानसरोवर कॉम्पलेक्स में स्थित एक प्रायवेट कंपनी में काम करती है। गुरुवार सुबह करीब दस बजे वह पैदल मोबाइल पर बात करते हुए अपने दफ्तर जा रही थी। तभी पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश झपट्टा मारते हुए उसके हाथ से मोबाइल छींन ले गए। युवती कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। लूट की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। लुटेरे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और उसके फुटेज भी पुलिस को मिल गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।