सूने मकान का ताला तोड़ हजारों का माल ले उडे़ बदमाश

Share on social media
mp03.in संवाददाता भाेपाल
एयरपोर्ट रोड पर सिंगारचोली में सड़क से सटी कॉलोनी में गुरुवार दिन दहाड़े बदमाश धावा बोल बिजली कर्मचारी के सूने मकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर ले गए हैं। कोहेफिजा पुलिस ने कर्मचारी की पत्नी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों ने करीब दो घंटे के अंदर ही वारदात को अंजाम दिया है। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार यशोदा बाई पत्नी राधेश्याम शर्मा (50) 401 सिंगारचोली में रहती हैं। वे गृहणी हैं और कुछ घरों में खाना बनाने का भी कार्य करती हैं। उनके पति बिजली कंपनी में नौकरी करते हैं। यशोदा बाई ने पुलिस को बताया कि सुबह खाना बनने चली गई थीं, उनके पति भी दस बजे के करीब ड्यूटी चली गए थे। दोपहर करीब एक बजे तक यशोदा बाई लौटकर घर पहुंची तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। बदमाश अंदर से दस हजार रुपए नकदी, सोने-चांदी के जेवर सहित करीब एक लाख से अधिक का सामान चोरी कर ले जा चुके थे। हालांकि पुलिस ने 50 हजार के सामान की चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।