दो घंटे के लिए सूने हवलदार के घर से बदमाश हजारों रूपए का माल समेट ले गए

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
महज दो घंटों के लिए परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए हवलदार के सूने मकान से शातिर चोर हजारों का सामान ले उडे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कमला नगर पुलिस के अनुसार 23 बटालियन निवासी हरप्रसाद बरैया पुत्र स्व. नंदलाल बरैया (60) हवलदार हैं। जोकि 17 अप्रैल को 23वीं बटालियन में स्थित सामुदायिक भवन मेंं एक शादी समारोह में परिवार के साथ गए थे। महज दो घंटे बाद जब वह शादी समारोह से घर लौटे, उन्होंने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। मकान से 50 हजार रुपए नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। हवलदार की शिकायत पर कमला नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।