बस स्टॉप पर ऑटो का इंतजार कर रहे कंडक्टर से मारपीट कर माेबाइल समेत 1400 रूपए लूट ले गए बदमाश

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
अल्पना तिराहा पर मंगलवार रात सरेराह कंडक्टर से मारपीट कर दो बदमाश मोबाइल और पर्स समेत 14 सौ रुपए लूट ले गए। मामले में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
पुलिस के अनुसार मूलत: राजगढ़ निवासी फरमूद खान पिता मेहमूद खान (28) निजी बस में कंडक्टरी करता है और बस में ही रुकता है। फरमूद ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त रोहित को वह सवारी ऑटो के माध्यम से रेलवे स्टेशन छोड़कर आया था। स्टेशन से अल्पना तिराहा पहुंचने के बाद वह आटो का इंतजार करने लगा। इस बीच रात करीब सवा 8 बजे के आसपास वहां दो युवक पहुंचे और कहने लगे कि यहां कैसे खड़े हो। फरमूद ने उन्हें कहा कि उसे बस स्टैंड जाना है और आटो आने का इंतजार कर रहा है। यह बात सुनते ही दोनों युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। फरमूद खान कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाशों ने उसकी जेब में रखे चौदह सौ रुपए और रेडमी कंपनी का मोबाइल छीन लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की शिकायत फ रमूद ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। एएसआई नेगी ने बताया कि घटना होटल रामा के सामने हुई है और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फु टेज मांगे गए है। जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र के पुराने लुटेरों से पूछताछ की जा रही है।