बैंक में सेंधमारी कर चोरी की कोशिश, पुलिस सायरन सुनकर भागे बदमाश

mp03.in संवाददाता भोपाल
राजधानी के देहात स्थित क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने सेंधमारी का प्रयास किया। शातिर बदमाशों ने पहले बैंक के सीसीटीवी कैमरे के वायर काटे और फिर चैनल गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। हालांकि पुलिस गाड़ी का सायरन सुनकर आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
थाना पुलिस के अनुसार सर्वधर्म कॉलोनी कोलार निवासी नीतू तिवारी पति नित्यानंद(37 )निपानिया जाट स्थित क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह सूचना दी थी कि किसी अज्ञात ने बैंक का चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुुंची। शुरूआती पड़ताल में पता चला है कि गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। बदमाशों ने पहले बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरे का वायर कटा और फिर चोरी की नियत से गेट का ताला तोड़कर बैंक में प्रवेश किया। जिस वक्त बदमाश बैंक में सेंध लगा रहे थे, उसी वक्त थाने के एएसआई राम चरण यादव और आरक्षक सचिन पुलिस वाहन से इलाके की गश्त करते हुए बैंक के सामने से गुजरे थे। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस गाड़ी का सायरन सुनकर आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले की वहां से भाग निकले। पुलिस को बैंक के सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों का फुटेज मिला है। जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।