मारपीट की एफआईआर करने पर बदमाश ने आदिवासी युवक को घर से निकालकर फिर पीटा

- आरोपी बदमाश के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की दो एफआईआर
mp03.in संवाददाता भोपाल
कमला नगर इलाके में मंगलवार रात मारपीट की एफआईआर करने पर पुराने बदमाश और उसके साथियों ने एक आदिवासी युवक को घर से निकालकर बेरहमी से पीटा। कमला नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी बदमाश और उसके साथियों पर मारपीट और अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत दो एफआईआर की हैं।
कमला नगर पुलिस के अनुयार पीपल चौराहा प्रेमपुरा घाट निवासी अजय उइके (20) होटल में काम करता है। 15 अप्रैल की रात वह अपनी बहन के साथ करोंद में शादी समारोह से शामिल होकर घर लौटा था। जिसके बाद वह मोहल्ले में दूध लेने गया, जहां रास्ते में पुराने बदमाश और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन यादव ने उसे रोका। उसपर बेवजह ताक-झांक करने का आरोप लगाते हुए गाली-गालौच शुरू कर दी। विरोध करने पर अर्जुन और उसके दो साथियों ने मारपीट कर दी। घर पहुंचने के बाद अजय ने कमला नगर थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई। रात सवा दो बजे के करीब अर्जुन यादव एक दर्जन साथियों के साथ उसके घर आ गया। अजय को घर से बाहर निकालकर आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की। साथ ही एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच उसकी बहन ने आकर बीच-बचाव किया। आरोपियों ने बहन का मोबाइल छीनकर धक्का-मुक्की कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अर्जुन यादव, अभिषेक यादव, उमेश यादव, सोहिल यादव, किशन सिसौदिया, विकास, केतन, नकुल मारण समेत 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। कमला नगर थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि अजय की शिकायत पर दो अलग-अलग एफ आईआर दर्ज की गई हैं।