भाजपा नेता की शादी से बैग चोरी कर ले गया बदमाश

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में तीन दिन पहले आयोजित भाजपा नेता की शादी समाराेह से अज्ञात बदमाश नगदी से भरा बैग चोरी करके ले गए। इस शादी समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक ओमनगर निवासी धनराज नायडू भाजपा कार्यकर्ता हैं, और उनकी इलेक्ट्रिाक्सि की दुकान है। तीन दिन पहले उसकी शादी थी, और शादी में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा, विधायक रमेश्वर शर्मा, भाजपा नेता भगवानदास सबनानी समेत कई नेता शामिल हुए थे। इस दौरान स्टेज के सामने सौफे रखा हुआ बैग कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। बैग में सोने के जेवरात व नगदी थी रखे हुए थे। कल देर शाम धनराज नायडू के पिता सुंदर नायडू की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।