वृद्धा के हाथ से मोबाइल लूट कर पैदल भाग निकला बदमाश

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में रविवार दिन दहाड़े वृद्धा के हाथ से मोबाइल लूटकर बदमाश पैदल भाग निकला। पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में भी ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि दानिश कुंज कोलार निवासी सुषमा ठाकुर (59) गृहणी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर वह मोहल्ले में रहने वाले परिचित के घर जा रही थी। इस बीच उनके मोबाइल पर कॉल आया और वह मोबाइल पर बातचीत करते हुए जाने लगी। घर से थोड़ी दूर पहुंचते ही पीछे से आए एक युवक ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया। सुषमा ठाकुर ने शोर मचाया था, लेकिन लुटेरा पैदल ही भागने में कामयाब हो गया। घटना की जानकारी सुषमा ने घर पहुंचकर परिजन को दी। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। दोपहर में हुई लूट की शिकायत रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास कोलार पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस की दलील है कि फ रियादी पूर्व में शिकायत नहीं करना चाहते थे और वह थाने नहीं पहुंच सके। फ रियादी का कहना था कि उनके मोबाइल की कीमत कम है और मोबाइल जाने का उन्हें कोई भी अफ सोस नहीं है, लेकिन किसी ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी और वह शाम को थाने पहुंचे थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो एक संदिग्ध पुलिस को नजर आया है। पुलिस ने इलाके के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की तो लोगों ने उसे पहचान लिया। हुलिए के आधार पर एक संदेही को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।