सब्जी के ठेले पर खडे़ छात्र का मोबाइल छीन कर बदमाश फरार
mp03.in संवाददाता.भोपाल
आनलाइन पढ़ाई के लिए खरीदा मोबाइल फोन शनिवार को अज्ञात बदमाश छीनकर फरार हो गया। पीडित छात्र सब्जी के ठेले पर खड़ा था, तभी ग्राहक बनकर पहुंचा स्कूटर सवार एक बदमाश उसका फोन लेकर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इलाके की सर्चिंग की, लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं लग पाया।
हबीबगंज पुलिस के अनुसार शिवाजी नगर निवासी राजू अहिरवार मजदूरी करता है। लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण वह परिवार चलाने के लिए सब्जी का ठेला लगाते हैं। उसका बेटा विनोद कक्षा 11 वीं का छात्र है, जिसे ऑन लाइन पढ़ाई के लिए राजू ने हालही में 13 हजार रूपए का नया मोबाइल दिलवाया था। । शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे राजू अपने बेटे विनोद को आयुर्वेदिक अस्पताल के पास अपने ठेले पर खड़ा करके घर चले गए थे। इसी बीच काले रंग की स्कूटर पर सवार बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचा और विनोद से सब्जी खरीदने का बात करते हुए कहने लगा कि वह पैसे घर भूल आया है। उसने विनोद से कहा कि अपना मोबाइल दो, मैं घर से पैसे मंगवा लेता हूं। विनोद ने उसे अपना मोबाइल दिया तो वह फोन लगाने लगा और इसी बीच स्कूटर स्टार्ट कर सात नंबर की तरफ भाग निकला। छात्र ने एक बुजुर्ग राहगीर की मदद से उसका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना के बाद छात्र ने घर जाकर परिजनों को बताया और उसके बाद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
इलाके में सर्चिंग
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पूरे इलाके में बदमाश की सर्चिंग की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। अब चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छात्र के पिता राजू ने बताया कि बहुत मुश्किल से उन्होंने मोबाइल फोन खरीदकर बच्चे को पढ़ाई के लिए दिया था, लेकिन बदमाश वह भी छीन ले गया। पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया है।