बदमाश ने अपने दोस्त पर ही किया चाकू से जानलेवा हमला

mp03.in संवाददाता भोपाल
गौतम नगर इलाके में एक बदमाश ने सोमवार रात अपने दोस्त पर चाकूओं से हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की। पसली और पेट में चाकू के दो घाव लगने से युवक लहूलुहान हो गया। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत नाजुक बनी है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रंभानगर निवासी शमशेर पिता मुस्ताक खान (21) प्राइवेट काम करता है। इसी इलाके में पुराना बदमाश सलमान उर्फ नशा भी रहता है। शमशेर और सलमान पहले अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन कुछ दिनों से दोनों बातचीत बंद थी। शमशेर सोमवार रात अपने घर के पास खड़ा था, तभी वहां सलमान पहुंचा। जोकि बातचीत नहीं करने का कारण पूछने लगा। जिसपर शमशेर ने सलमान से कहा कि तुम्हारे कहने से मैं नहीं चल सकता। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। सलमान ने शमशेर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू शमशेर को बांई तरफ पसली और पेट में लगा है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।