अधेड़ नौकरानी अपने मालिक के घर से साढे़ 8 लाख रूपए लेकर फरार हो गई

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
अयोध्यानगर थाना इलाके में एक अधेड़ नौकरानी अपने मालिक के घर से करीब साढे़ 8 लाख रूपए नगदी चोरी कर फरार हो गई। थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आयोध्यानगर पुलिस के अनुसार फरियादी हर्षित शर्मा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का वर्क करते हैं। उन्होंने होली त्योहार को देखते हुए लेबरों के पेमेंट के लिए साढे़ आठ लाख की नगद रकम घर लाकर बेडरूम में गद्दे के नीचे रखी थी। उन्होनें बताया कि इन दिनों घर में किसी का आना जाना भी नहीं हुआ। उनके घर में पिछले डेढ़ साल से 50 वर्षीय नौकरानी गोमती बाई घरेलू काम काज करती है। जिसपर मालिक हर्षित शर्मा ने संदेह जताया है। रिपोर्ट में संदेही के रूप में नामजद नौकरानी का नाम भी दर्ज कराया है। उक्त मामले में थाना पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना का वास्तविक खुलासा संदेही से पूछताछ के बाद ही हो सकेगा।
फरियादी से भी होगी पूछताछ
थाना पुलिस का क हना है कि फरियादी इतनी बड़ी रकम घर में नगद कैसे रखा था। उस रकम के आने का स्त्रोत क्या था। उक्त रकम की जानकारी और किन किन लोगों को थी इसकी भी सारी डिटेल फरियादी जुटाई जा रही है।