होटल के कमरे से मिली लापता युवक की लाश, मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना

mp03.in संवाददाता भोपाल
हमीदिया रोड की होटल इंटरनेशनल के कमरे से पुलिस ने एक लापता युवक की लाश बरामद की है। युवक बुधवार सुबह से निशातपुरा इलाके से गायब था। अनुमान है कि युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पारस कॉलोनी करोंद निशातपुरा निवासी मुकेश साहू पिता राधे कृष्ण साहू (38) बुधवार दोपहर शाकिर अली अस्पताल के पास होटल इंटरनेशनल के रूम नंबर-101 में आकर रुका था। चैक इन करने के बाद से वह होटल से बाहर नहीं गया था। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे होटल का एक कर्मचारी चाय-नाश्ते का पूछने मुकेश साहू के रूम पर पहुंचा था, लेकिन काफी देर आवाज देने और खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कर्मचारी ने होटल के मैनेजर इमरान खान जानकारी दी और मैनेजर ने मंगलवारा पुलिस से संपर्क किया। होटल पहुंची मंगलवारा पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो मुकेश साहू की लाश बिस्तर के नीचे फर्श पर पड़ी थी।
कहा था घर पर ताला लगाकर पत्नी गई मायके चली गई है
होटल में कमरा लेते समय मुकेश ने मैनेजर को बताया कि उनकी पत्नी घर पर ताला लगाकर मायके चली गई। उन्हें रात होटल के कमरे में बितानी है। परिचय पत्र देखने के बाद मैनेजर ने उन्हें कमरा दे दिया था। इधर, फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण करने के बाद लाश पीएम के लिए भेज दी। होटल के रजिस्टर में लिखे पते और पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजन से संपर्क किया। परिजन ने बताया कि मुकेश साहू बुधवार सुबह घर से बिना बताए निकला था। तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला तो निशातपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह प्राइवेट काम करता था।