गैस चोरी करते एंजेसी का मैनेजर रंगे हाथों धराया
mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबढ़ पुलिस ने गुरुवार को गैस सिलेंडर एजेंसी के गौदाम में छापा मारकर सिलेंडर से गेस चोरी करते हुए मैनेजर और उसके कर्मचारी को रंगे हाथों धरदबोचा। पुलिस ने गोदाम को सील कर उसकी सूचना खाद्य विभाग को दे दी है।
टीआई सुधेश तिवारी के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली थी कि श्यामला हिल्स में रहने वाले अनिल खट्टर की आटो हाउस वितरक नाम से गैस एजेंसी है। इस एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडरों से गैस चोरी कर उसे बेच देते हैं, और ग्राहक को कम गैस वाला सिलेंडर देते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर कर्मचारी सिलेंडर से गैस चोरी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में एजेंसी के मैनेजर विक्रम गौर समेत करीब आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया। साथ ही गैस एजेंसी में मौजूद सिलेंडर की जांच की तो पता चला कि कर्मचारियों ने उसमें से दो से तीन किलो गैस चोरी की है। पुलिस का कहना है कि खाद्य विभाग की टीम के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।