टैक्सिडो इंडिया कंपनी के मैनेजर ने दर्जन भर कार किराए पर लेकर गायब कर दी, प्रकरण दर्ज

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
एमपी नगर इलाके में टैक्सिडो इंडिया कंपनी के मैनेजर ने करीब दर्जनभर से अधिक कारों को अलग-अलग कार्यालयों में अटैच करने के नाम पर लेकर गायब कर दिया। पुलिस ने आरोपों की पुष्टि के बाद मैनेजर के खिलापु अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभीकि एक दर्जन से अधिक कार मालिक एमपी नगर थाने में फरियादी बनकर पहुंच चुके हैं, जिनको आरोपी मैनेजर न तो किराये दे रहा और न ही कार लौटा रहा है।
एमपी नगर थाने के उप निरीक्षक हर्ष सोनगरे ने बताया कि भोपाल निवासी राज परोसिया पुत्र रमेशचंद्र परोसिया ने अपनी नई स्विफ्ट डिजायर कार फरवरी 2021 में एमपी नगर स्थित टैक्सिडो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अटैच की थी। यहां के मैनेजर रविकांत विश्वकर्मा ने 21 हजार रुपए प्रतिमाह किराया देने का अनुबंध किया था। ग्यारह महीने का अनुबंध था। अनुबंध के ग्यारह महीने बीत गए, लेकिन रविकांत विश्वकर्मा कार नहीं लौटा रहा और न ही कार के संबंध में कोई जानकारी दे रहा है। एक माह पहले से किराया देना भी बंद कर दिया है। कार को रविकांत विश्वकर्मा ने किसीसरकारी विभाग में अटैच करने के नाम पर अपनी कंपनी में अटैच कराई थी। पुलिस ने जांच में मामला सही पाए जाने के बाद प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
एक दर्जन से अधिक कारों की हेराफेरी
विवेचना अधिकारी हर्ष सोनगरे ने बताया कि अभी तक एक दर्जन से अधिक व्यक्ति एमपी नगर थाने में अपनी शिकायत लेकर आ चुके हैं, जिन्होंने उक्त कंपनी प्रबंधक के साथ कार का अनुबंध किया था। आरोपी उक्त व्यक्तियों की कारों के संबंध में न तो जानकारी दे रहा है और न ही कार लौटा रहा है। किराया भी सभी को समय पर नहीं दे रहा है। पुलिस शिकायतों की जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही फरियादियों को गवाह बनाकर आगे कार्रवाई की जाएगी।