शादी तुड़वाने की धमकी देकर प्रेमी कर रहा था सालों से ज्यादती !
mp03.in संवाददाता भोपाल
शादी तुड़वा देने की धमकी देकर प्रेमी सालाें तक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। ब्लेकमेलिंग से तंग आकर होकर पीड़िता ने सोमवार को मामले की शिकायत हनुमानगज थाने में कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता हनुमानगंज थानाक्षेत्र में रहती है, उसका मायका रायसेन जिले में हैं। शादी के पूर्व महिला का बाड़ी निवासी दानिश से प्रेम संबंध था। किसी कारणवश दोनाें की शादी नहीं हो पाई। शादी के बाद पीड़िता भोपाल स्थित ससुराल में आकर रहने लगी। लेकिन दानिश उसके संपर्क में रहा। दानिश हमेशा पीड़िता को धमकी देता था कि उसके पास कुछ ऐसी चीजें है जिनके जरिए वह महिला को बदनाम कर उसकी शादी तुड़वा सकता है। बदनामी का डर से पीड़िता उससे मजबूरी में मिलने लगी, इसी दौरान दानिश ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। पिछले कई सालों से वह उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। पिछले दिनों जब वह महिला को मिलने के लिए बुलाने लगा तो महिला ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जब वह महिला की ससुराल तक पहुंच गया तो परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी दानिश की तलाश शुरू कर दी है।