बारात में घोड़ी के लात मारने से घायल अघेड़ ने अस्पताल में दम तोड़ा

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
रिश्तेदार के बेटे की बारात में घोड़े के लात मारने से घायल अधेड़ ने नौ दिन चले इलाज के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
ईंटखेड़ी पुलिस के अनुसार ग्राम मुगालिया हाट निवासी ऊधम सिंह पिता पूरनलाल (58) तीन मई को अपने एक रिश्तेदार के बेटे की बारात में शामिल होने के लिए ग्राम डोगरा गए थे। बारात डोगरा से परवलिया गांव की ओर जा रही थी। ऊधम बारात में घोड़े के ठीक पीछे चल रहे थे। चलते-चलते वे घोड़े के एकदम नजदीक पहुंच गए। इसी दौरान घोड़े ने उन्हें लात मार दी। सीने में लात पड़ते ही वे बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर करीब नौ दिन तक चले इलाज के बाद गुरूवार उनकी मौत हो गई। घटना वाले दिन के बाद से ऊधम सिंह को होश नहीं आया था तथा उनकी हालत लगातार बिगड़ती ही चली गई। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस गुरूवार मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।