टीलाजमालपुरा के कुख्यात सटोरिए व बदमाश काअवैध निर्माण प्रशासन ने किया जमींदौज

Share on social media
– शातिर बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास अड़ीबाजी, बलात्कार, जुआ, सट्टा समेत कुल 41 संगीन मामलें
– बदमाश के सभी लड़को के विरुद्ध भी है कई आपराधिक मामलें दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
पुलिस ने जिला व नगर निगम प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीलाजमालपुरा के कुख्यात बदमाश जहूर उर्फ मसूद अली का अवैध निर्माण जमींदौज कर दिया।
जानकारी के अनुसार टीलाजमालपुरा पुलिस के संज्ञान में आया कि कुख्यात बदमाश जहूर उर्फ मसूद अली पिता मेहफुज अली उम्र साल नि. नाले के किनारे बागमुफ्ती कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा द्वारा अवैध रूप से जुआ सट्टा संचालित कर संपत्ति अर्जित की है। उक्त अवैध गतिविधियों में जहूर के पुत्र भी शामिल रहते है इन लोगो मे जुआ सट्टा कराने का आय का साधन बना रखा है। इसी आय से उसने बागमुफ्ती नाले के किनारे स्थित लाखो रूपये का कीमती मकान का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को जिला पुलिस ने नगर नगम अमले और प्रशासनिक अमले क साथ मौके पर पहुंचकर जहूर अली का बागमुफ्ती नाले के पास बना अवैध निर्माण ढहा दिया।
परिवार का अपराधिक रिकार्ड
जहूर उर्फ मसूद पिता मेहफूज अली – अवैध हथियार रखने, हत्या का प्रयास, जुआ सट्टा के 41 अपराध अजहर अली पिता जहूर अली – बलवा ,मारपीट ,हत्या का प्रयास के 4 अपराध
असरफ अली पिता जहूर अली – बलवा, हत्या का प्रयास, जुआ सट्टा के 5 अपराध
आदिल पिता जहूर अली – अवैध हथियार रखना , बलवा ,हत्या का प्रयास, के 8 अपराध
हैदर अली पिता जहूर – हत्या का प्रयास ,मारपीट, जुआ सट्टा के 08 प्रकऱण पंजीबद्ध है ।