चेकिंग में रोकने वाले हवलदार को आपे चालक ने मारी टक्कर, बाद में क्लीनर के साथ मिलकर मारपीट भी की!

mp03.in संवाददाता भोपाल्र
गौतम नगर इलाके में फिक्स पाइंट पर चेकिंग के दौरान रोकने पर एक आपे चालक ने ड्यूटी पर तैनात हवलदार को टक्कर मार दी। पकड़ने पर आरोपी चालक ने अपने क्लीनर के साथ मिलकर हवलदार से मारपीट भी की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मारपीट,धमकाने,टक्कर मारने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है।
गौतम नगर पुलिस के अनुसार हवलदार ज्वाला पटेल गौतम नगर थाने में पदस्थ हैं। बुधवार की शाम को वह ड्यूटी पूजा हैयर सेलून के सामने गणेश मंदिर के पास तैनात थे। तभी उन्हें एक आपे चालक अंधाधुंध रफ्तार में आते दिखा। जिसे रोकने के लिए उन्होंने हाथ दिया। आपे चालक रुका तो फरियादी ने उससे दस्तावेज मांगे और आपे सही से चलाने की नसीहत दी। जिसके बाद में आरोपी ने आपे के दस्तावेज बताए बगैर भागने का प्रयास किया, इस दौरान हवलदार को मामूली टक्कर लग गई। हवलदार ने लोगों की मदद से आपे चालक को पकड़ लिया। इसके बाद भी आरोपी आपे चालक राजा उर्फ आजम व उसके साथी आकाश सोनकर ने ज्वाला पटेल के साथ झूमाझटकी और मारपीट कर धारदार हथियार लहराकर डराने का प्रयास किया। कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि ज्वाला उन्हें पकडक़र थाने लाए और प्रकरण दर्ज करा दिया। पूरी वारदात के समय दोनों आरोपी नशे में धुत बताए जा रहे हैं। पुलिस आज आरोपियों को न्यायालय में पेश कर करेगी।