ऑक्सीजन लेवल कम होने से हुई थी युवकी की मौत
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोतवाली इलाके में 24 अक्टूबर को कार में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिल गई है। पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि बंद कार में सिगरेट पीने से आक्सीजन लेवल कम हो गया था। गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम करने वाला जहांगीरिया क्षेत्र निवासी 22 साल का फैजल 24 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे फैजल अपने पड़ोसी दोस्त अल्तमश के साथ था। कुछ देर खड़े रहने के बाद दोनों घर के बाहर खड़ी बंद मारुति 800 कार में बैठ गए। कार पर डस्ट कवर भी डला था और कांच लगे थे। कार के अंदर दोनों हेडफोन लगाकर गाने सुन रहे थे। इस दौरान सिगरेट पीने के कारण कार में धुंआ इकट्ठा हो गया और अचानक दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तबीयत बिगड़ते देख परिजन उन्हें पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने फैजल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अल्तमश का अभी इलाज जारी है। टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि अल्तमश ने भी अपने बयान में बंद कार में सिगरेट पीने की बात बताई है।