मां के सामने बेटी को तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया!

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
तलैया इलाके में शादी के दो साल बाद ही नवविवाहिता बेटी को उसकी मां के सामने ही पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
तलैया पुलिस के अनुसार चटाईपुरा निवासी सबा (23) का 21 सितंबर 2019 को शानू से निकाह हुआ था। शानू मूलत: बिहार का रहने वाला है, जोकि भोपाल में प्रायवेट नौकरी करता है। शादी के बाद से महिला का पति उसे प्रताड़ित कर परेशान करता था। गुरुवार रात महिला का पति उसकी मां के सामने विवाद करने लगा। इतना ही नहीं पति ने महिला की मां के सामने ही उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपनी मां के साथ थाने पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। साथ ही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।