महिला के सामने बाइक पर रखा बैग लेकर बदमाश चंपत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
काजीकैम्प इलाके से एक बदमाश दिनदहाडे़ महिला की आंखों के सामने बाइक पर रखा पर्स लेकर फरार हो गया। महिला अपनी मासूम बेटी को संभाले हुए थी, जिससे वह बदमाश को पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि वारदात का तरीका पूरी तरह से लूट जैसा था, लेकिन फरियादी की हाथ से पर्स नहीं छीना, इसलिए पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार हुमिरा खान पति रफीक खान (34) काजीकैम्प में रहती हैं। कल दोपहर में पति के साथ बाइक से निशातपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां गई थीं। वापस आते समय करोंद में पति की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। पति ने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बॉटल में पेट्रोल लेने पास के एक पेट्रोल पर पर चला गया। महिला के साथ उसकी मासूम बच्ची भी साथ थी। बच्ची परेशान करने लगी तो महिला ने अपना पर्स कंधे से निकालकर बाइक की सीट पर रख कर पास में खड़ी होकर बच्ची को बहलाने लगी। इसी बीच एक युवक पैदल बाइक की तरफ आता हुआ दिखा। महिला कुछ समझ पाती, इसके पहले ही युवक ने बाइक की सीट पर रखा महिला का पर्स उठाया और दौड़ लगा दी। महिला बच्ची को लिए हुए थी, इसलिए उसका ज्यादा पीछा नहीं कर सकी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन बदमाश को पकड़ नहीं सके। निशातपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया
निशातपुरा पुलिस के अनुसार हुमिरा खान पति रफीक खान (34) काजीकैम्प में रहती हैं। कल दोपहर में पति के साथ बाइक से निशातपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां गई थीं। वापस आते समय करोंद में पति की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। पति ने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बॉटल में पेट्रोल लेने पास के एक पेट्रोल पर पर चला गया। महिला के साथ उसकी मासूम बच्ची भी साथ थी। बच्ची परेशान करने लगी तो महिला ने अपना पर्स कंधे से निकालकर बाइक की सीट पर रख कर पास में खड़ी होकर बच्ची को बहलाने लगी। इसी बीच एक युवक पैदल बाइक की तरफ आता हुआ दिखा। महिला कुछ समझ पाती, इसके पहले ही युवक ने बाइक की सीट पर रखा महिला का पर्स उठाया और दौड़ लगा दी। महिला बच्ची को लिए हुए थी, इसलिए उसका ज्यादा पीछा नहीं कर सकी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन बदमाश को पकड़ नहीं सके। निशातपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया