वारदात की फिराक में घूम रहे जिलाबदर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

mp03.in संवाददाता भोपाल
क्राइम ब्रांच पुलिस ने वारदात की नीयत से घूम रहे जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जिलाबदर का उल्लंघन करने पर रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
थाना क्राइम ब्रांच के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर का फरार आरोपी नासिर उर्फ लूट पुष्पा अपार्टमेन्ट कैपिटल होटल के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिये खडा है। जिसे समय पर नहीं पकडा गया तो निश्चित ही किसी वारदात को अंजाम देकर कहीं दूर निकल जायेगा।मुखबिर की निशानदेही पर बदमाश को पुष्पा अपार्टमेन्ट कैपिटल होटल पास घेराबंद्धी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कलेक्टर भोपाल के द्वारा थाना मंगलवारा से 1 साल के लिए भोपाल एवं उससे लगे विदिशा/ सीहोर/राजगढ/रायसेन एवं होशंगाबाद जिलो सीमाओ से जिला बदर किया गया था। क्राइम ब्रांचद्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए बदमाश को मंगलवारा थाने को सौंप दिया गया। आरोपी पर भोपाल के कई थानो में 50से अधिक लूट/ गाली गलौज/ मारपीट/ आम्र्स एक्ट/ जान से मारने की धमकी देना जैसे आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पूर्व में भी उसके खिलाफ मंगलवारा से वर्ष 2009 व वर्ष 2021 में रासुका की कार्यवाही की जा चुकी है।