साथ पढ़ने वाले कालेज छात्र ने शादी का झांसा देकर की ज्यादती
mp03.in संवाददाता भोपाल
शादी का झांसा देकर पालीटेक्निक कॉलेज में साथ पढ़ने वाले छात्र ने पीडिता के साथ तीन साल तक ज्यादती की। इसके बाद छात्र शादी करने से मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक नवाब कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवती पॉलीटेक्निक कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी है। 2017 में कॉलेज में पढ़ने वाला दिव्यांश जोशी उसका पीछा करता और एक दिन रास्ते में रोककर उसने प्रपोज कर दिया। जब पीड़िता ने इंकार किया तो वह सुसाइड करने की धमकी देने लगा। युवक ने शादी करने का झांसा देकर फसा लिया। इसके बाद उसे अपने साथ डी मार्ट के पीछे स्थित मकान पर ले गया। जहां उसने पीड़िता को डरा-धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। तीन साल तक उसका शोषण करने के बाद युवक शादी करने से मुकर गया। इससे नाराज होकर पीड़िता ने थाना पुलिस को आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।