ट्रक में ठूंस-ठूंस ले जाए जा रहे थे मवेशी, बजरंग दल ने किया हंगामा !
mp03.in संवाददाता भोपाल
सूखी सेवनिया से कोकता की ओर जाने वाले हाईवे पर गुरुवार सुबह बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरा एक ट्रक रोक लिया। ट्रक रोकते ही बजरंगियों ने हंगामा किया,जिसके बाद में ट्रक में सवार चालक और क्लीनर ट्रक को छोडक़र फरार हो गए। बंजरंगदल के जिला सह संयोजक जीवन शर्मा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की इंदौर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे-14 सीजी-2883 ट्रक में गाय के बछड़ों को ठूंस-ठूसकर भरा गया है। बछड़ों को अधिक सं या में भरने के लिए ट्रक के पिछले हिस्से में दो लोर में पार्टीशन किया गया था। जिसके बाद में बजरंगदल कार्यकर्ताओं को संदेह हुआ की गौवंश को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। तजदीक के लिए ट्रक को रोका गया, तब उसमें सवार चालक और क्लीनर ट्रक छोडक़र फरार हो गए। ट्रक को पीछे से पूरी तरह से कवर्ड रखा गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है।
रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
भोपाल। ऐशबाग पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरखेड़ी रेलवे ट्रेक से अज्ञात युवक का टे्रन से कटा शव बरामद किया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब पचास साल है। वह सफेद रंग की शर्ट और काले रंग का लोवर पहने हुए है। अनुमान है कि ट्रेन से टकराने के कारण उसकी जान गई है। तलाशी में उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है। जिससे उसकी पहचान की जा सके। आस पास के सभी थानों को बॉडी का फोटो भेज दिया गया है।